बस्ती, मई 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रौता चौराहा स्थित शनि मंदिर के पास शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार दो युवक एक रोडवेज बस की चपेट में आ गए। बाइक चला रहा युवक रोडवेज बस में फंस गया और पहिए के नीचे आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी रौता मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही रोडवेज बस को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी के निगवापुर गांव का रहने वाला सुनील (25) शुक्रवार को अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड छपवाने के लिए बस्ती आया। अपने...