हापुड़, जुलाई 19 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर साइलो प्रथम पुलिस चौकी के पास आगरा से मेरठ जा रही सोहराबगेट डिपो की एक बस का अचानक ब्रेक और स्टोरिंग फेल हो गया। अनियंत्रित होकर बस एक पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही है कि बस में सवार किसी यात्री के गंभीर चोट नहीं आई। वहीं कांवड़ मार्ग पर हुए इस हादसे से अफरा तफरी मच गई। यह भी गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां से कांवड़िए नहीं गुजर रहे थे,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार सोहराब गेट डिपो की एक बस आगरा से चल कर मेरठ जा रहा थी। शुक्रवार की सुबह को बस जैसे ही मेरठ रोड पर फ्लाई ओवर पास साइलो प्रथम चौकी के पास पहुंची तो अचानक बस का स्टेरिंग और ब्रेक फेल हो गए। चालक ने किसी तरह बस पर नियंत्रण करने का प्रयास किया,लेकिन बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।...