गाजीपुर, मार्च 21 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। गाजीपुर से जमानियां रोडवेज बस का आवागमन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक साल पहले बदहाल रोडवेज बस स्टेशन की मरम्मत कराई गई। बावजूद इसके रोडवेज की बस नहीं चलाई गई है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर जल्द रोडवेज की बस नहीं चलाई गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रोडवेज बस यात्री बस अड्डे पर बस का इंतजार करते करते रहते है। इसके बाद भी यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज बस चलाए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई बार धरना और प्रदर्शन किया। आंदोलन भी चलाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जमानियां गाजीपुर रोडवेज बस बाधित होने के कारण जरूरी कार्यवश गाजीपुर से जमानियां आने जाने वाले यात्रियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रह...