अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- रानीखेत। देहरादून जा रही रानीखेत रोडवेज डिपो की बस का पहिया यहां तिमिला डिग्गी के पास अनियंत्रित होकर नाली में उतर गया। इससे बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बाद में बमुश्किल पहिया नाली से निकाला गया, इसके बाद बस गंतव्य को रवाना हुई। रानीखेत डिपो से बस साढ़े नौ बजे रवाना हुई। रामनगर रोड पर 15 किमी दूर पहुंचते ही बस का पहिया सड़क की बाई तरफ नाली में जा घुसा। बस में 20 यात्री सवार थे। घटना होते ही सभी यात्री बाहर निकल आए। सूचना के बाद डिपो से दूसरी बस भेजी गई, तब तक स्थानीय लोगों की मदद से पहिया नाली से निकाल लिया गया था। रानीखेत डिपो के एआरएम रमेश रौतेला ने बताया कि सभी यात्री सकुशल उसी बस से गंतव्य को भेज दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...