अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के पास ओवरब्रिज पर रोडवेज बस के पंक्चर होने से मंगलवार की शाम को लोगों को जाम के बीच संघर्ष करना पड़ा। कड़ी मशक्कत कर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके। बाद में बस को ठीक कराया गया, जिसके बाद शाम को यातायात व्यवस्था सुचारु हो सका। नगर में अक्सर जाम का संकट उत्पन्न होता रहता है। कभी वाहनों का दबाव बढ़ने से तो कभी अन्य कारण से जाम लगने से यातायात व्यवस्था बेपटरी होता रहता है। इस बीच मंगलवार को फिर से नागरिकों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। दरअसल हुआ यह कि बस टांडा रोड स्थित मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के पास ओवरब्रिज पर रोडवेज बस का एक टायर पंक्चर हो गया। इससे बस आगे नहीं बढ़ सकी। जिससे अन्य वाहनों को आने जाने में कठिनाई होने लगी। इस बीच वाहनों का दबाव बढ़ा तो कुछ ही देर में वाहनों...