हरदोई, मई 21 -- हरदोई, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने गलत तरीके से द्वैष भावना से कुंठित होकर 5000 रुपये का चालान किया गया है। यह चालान 15 दिन के अंदर निरस्त नहीं कराया गया तो फिर संगठन की ओर से आंदोलन के लिए विवस होगा। संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री जितेंद्र बहादुर की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को दिए गए पत्र में बताया गया कि सोमवार को सीतापुर मार्ग से अंतिम सेवा लेकर रोडवेज बस जा रही थी। इसमें यात्री बैठे हुए थे। कोतवाली देहात के पास पुलिस के द्वारा वहां को रुकवाया गया। गलत तरीके से किसी द्वैष भावना से कुंठित होकर रोडवेज बस का 5000 रुपये का चालान कर दिया गया। यह कार्रवाई गलत तरीके ...