बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- दानपुर। दौलतपुर चौकी क्षेत्र के गांव चौगानपुर के पास रविवार देर साम एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी टक्कर जिसमें बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया की बाइक सवार सीताराम पुत्र गिरिराज उम्र करीब 32 साल निवासी वसंत विहार ईदगाह रोड़ थाना खैर अलीगढ़ रामनाथ पुत्र बंगाली प्रसाद उम्र करीब 58 साल निवासी मणि सुजानपुर थाना खैर अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों लोग अनूपशहर से अपने गांव बापस जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब उनकी बाइक नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी सामने से आ रही है रोडवेज से टकरा गई । जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । बस चालक रोडवेज को लेकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...