चम्पावत, मई 24 -- चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बस और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन में सवार लोगों को मामूली चोट आई। दुर्घटना में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बस्टियागूंठ के पास लोहाघाट से बरेली जा रही रोडवेज बस संख्या यूके 07 टीए 2948 और सामने से आ रहे डंपर के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है। रोडवेज बस में 25 यात्री सवार थे। बाद में यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्यों को रवाना किया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...