गंगापार, जून 30 -- प्रयागराज-बांदा हाईवे पर बारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव के पास एक यूपी रोडवेज की बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका शंकरगढ़ और प्रयागराज में इलाज चल रहा है। घटना सोमवार सुबह की है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। डंपर भी क्षतिग्रस्त हो गई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की जीरो रोड डिपो की बस सुबह चित्रकूट जा रही थी।बस बारा के सेहुड़ा के आगे निकली थी कि एक स्कूटी सवार आगे बढ़ने के चक्कर में आ गया। स्कूटी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस और सामने से आ रहे डंपर में भिड़ंत हो गई।इससे बस के परचक्खे उड़ गए।कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख से आस-पास के लोग जमा हो गए और बारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बारा प...