बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं। बरेली-बदायूं हाईवे पर सोमवार को बिनावर थाना क्षेत्र के गांव ढकिया गौंठिया के पास रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों ही सड़क से पलटकर खाई में जा गिरे। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर है। उसे बरेली ले जाया गया है। बदायूं से बरेली की ओर जा रही रोडवेज बस जैसे ही बिनावर इलाके में ढकिया गौंठिया गांव के पास पहुंची, तभी जंगल की ओर से आ रहा ट्रैक्टर अचानक सड़क पर चढ़ गया। देखते ही देखते दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस और ट्रैक्टर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही 112 पीआरवी और थाना बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद...