जौनपुर, जनवरी 12 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस और ट्रेलर में रविवार की रात चौराहा पर टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि बस और ट्रेलर की गति धीमी होने से लोग बाल बाल बच गए। यात्रियों ने राहत की सांस ली। रोज की भांति यात्रियों से भरी जौनपुर डीपो की बस वाराणसी से अयोध्या जा रही थी। रात्रि लगभग नौ बजे स्थानीय चौराहा पर पुलिस बूथ के सामने बस पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बाजार में दोनों वाहनों की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। घटना से दोनों वाहनों को क्षति पहुंची। मौके पर उप निरीक्षक अनिल पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे। रोडवेज की बस यात्रियों से भरी थी। इस दौरान ट्रेलर का पहिया जाम हो जाने से र...