बदायूं, फरवरी 19 -- बदायूं। हिन्दुस्तान टीम। बदायूं-मेरठ हाईवे पर जहांगीराबाद चौराहे के पास मंगलवार रात सिकंद्राबाद डिपो की एक रोडवेज बस और गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिला यात्री भी शामिल हैं। हादसे के बाद बस और ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम प्रेमपाल सिंह और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सिकंद्राबाद डिपो की यह रोडवेज बस बदायूं से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जहांगीराबाद चौराहे पर ...