मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौटी के पास सोमवार की की सुबह लगभग 11 बजे रोडवेज बस और कार में भिड़न्त हो गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौटी आफिसर्स कालोनी के पास मऊ से बलिया के लिए रोडवेज बस जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रही महिला को बचाने के प्रयास में घोसी की तरफ से मऊ आ रही कार से बस की टक्कर हो गई। टक्कर होने से कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल बैंक कर्मचारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल बैंककर्मी परमेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उधर घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...