एटा, जुलाई 28 -- हाइवे पर रविवार रात को दिल्ली से हरदोई जा रही रोडवेज बस पोल से टकरा गई। इसमें बैठी कई सवारियां घायल हो गई। गंभीर घायल छह सवारियों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से जानकारी ली है। सवारियों के अनुसार चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होना बताया गया है। रविवार रात को हरदोई डिपो की बस सवारियों को लेकर दिल्ली से हरदोई की तरफ जा रही थी। रात करीब तीन बजे थाना पिलुआ के गांव सुन्ना के पास पहुंचे। वहीं पर लोहे के पोल लग हुए हैं। बस अनियंत्रित होकर पोल में टकरा गई। बस पोल में टकराने के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में कई सवारी घायल हो गई। छह सवारियों को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। पुल...