फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। रायबरेली के एक यात्री को शुक्रवार की रात रोडवेज बस अड्डे के बाहर पीट दिया गया। यात्री का आरोप है कि उससे पांच हजार की नगदी और मोबाइल छीन लिया गया। घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने घर से कन्नौज जिले के गुरसहायगंज के भवानीपुर में अपनी बहन निशा के घर जाने के लिए निकले थे। कानपुर से बस बदल ली थी। रात का अंधेरा हो गया था इसलिए वह गुरसहायगंज से आगे नही उतरे और फ र्रुखाबाद बस अड्डे पर आ गए। रात 11 बजे के बाद बस अड्डे के बाहर लघुशंका करने के लिए गए हुए थे तभी तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस बीच दो और लोग आ गये। इन सब लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। पांच हजार की नगदी और मोबाइल छीन लिय...