प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में रोडवेज बसअड्डे के पास शुक्रवार अपरान्ह परफ्यूम खरीदने को लेकर विवाद को लेकर दो बाइक सवार पांच युवकों ने जनरल स्टोर पर फायरिंग कर दी और आरोपी शहर की ओर भाग निकले। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ गोली चलने की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ के बाद आरोपियों को चिन्हित करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। देर शाम तक उनका सुराग नहीं लगा। नगर कोतवाली के सगरा रोड निवासी मो. हुसैन रोडवेज बसअड्डे से करीब 100 मीटर दूर मीराभवन की ओर जनरल स्टोर चलाते हैं। शुक्रवार को बाइक से आए दो युवक परफ्यूम खरीदने के दौरान उसे स्प्रे करके चेक करने लगे। इस पर मो. हुसैन ने ऐतराज किया तो वे विवाद करते हुए परफ्यूम रखकर चले गए। दोपहर बाद करीब दो बजे दुकानदार जुमा पढ...