उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। कोंच रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अस्थाई रैन बसेरे में व्यवस्थाएं तो ठीक मिलीं, पर केयर टेकर रजाई में दुबक मिला। यह हाल रात साढ़े दस बजे का। आंख मलते हुए उठे केयर टेकर ने बताया, साहब बाहर शादी में गए थे। इसलिए झपकी लग गई। हालांकि पुरूष व महिला बेडों की संख्या 30 के आसपास मिली। केयर टेकर ने बताया कि पांच दिसंबर जब से रैन बसेरा चालू हुआ हैं। अभी गिने चुने लोग आ रहे हैं। लिखा पढ़ी के अनुसार 9 दिसंबर को 20 लोग रुके थे। पड़ताल के समय रैन बसेरे में चार से पांच लोग ही लेटे नजर आए। हालांकि लोगों के पीने के लिए पानी के इंतजाम तो थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...