हाथरस, अक्टूबर 21 -- हाथरस। बुधवार को गोवर्धन पर्व गुरुवार को भैया दूज के पर्व पर रोडवेज बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। भीड़ को देखते हुए रोडवेज द्वारा बसों का अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। वहीं रेलवे की ओर से भी दिवाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। ताकि यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना न करना पड़े। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दीपोत्सव के बाद गोवर्धन पर्व व भैयादूज का पर्व मनाया जाएगा। मंगलवार को पड़वा के चलते रोडवेज बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी कम रही। अब गोवर्धन पर्व के साथ फिर से रोडवेज बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। अगले दिन भैयादूज का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान बहनें भाई के घर जाएंगी। साथ काफी ...