बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। परिवहन निगम में नौकरी की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम में अब परिचालकों के पद पर महिलाओं की भी तैनाती होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में महिला परिचालकों के पद के लिए आवेदन मांगे गए। अब सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में ही रोजगार मेला आयोजित होगा। जिसके बाद महिलाओं का चयन होगा। इस रोजगार मेले की तैयारियों में रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। परिवहन निगम में अभी तक पुरुष परिचालक ही तैनात हैं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती करने की घोषणा की थी। जिसे अब धरातल पर उतारने की तैयारी हो गई है। जिला बुलंदशहर में तीन रोडवेज डिपो हैं। जिनका संचालन क्षेत्रीय प्रब...