अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रोडवेज बसों में अक्सर चालक परिचालक रास्ते से सामान चढ़ा लेते हैं और अगले स्टॉप पर उतार देते हैं। कई बार सामान पार्सल के रूप में होता है, जिसमें पता नहीं चलता कि अंदर क्या है। इसकी रोकथाम के लिए चालक-परिचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोई भी कर्मचारी रास्ते से किसी तरह का सामान नहीं लेगा। बस में कोई लोडिंग अनलोडिंग का काम नहीं होगा। बसों से सामान दूसरी जगह पहुंचाना आम बात है। परिचालक एक शहर से दूसरे शहर सामान ले लेते हैं। दिल्ली बम कांड के बाद परिवहन निगम पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। सेटेलाइट व मसूदाबाद बस स्टैंड पर सुबह आठ बजे बसों के निकलने से पूर्व चालक-परिचालकों की काउंसलिंग की गई। उन्हें दिल्ली की घटना से अवगत कराते हुए बताया गया कि बस में कोई भी लावारिस सामान न हो। किसी तरह की लोडिं...