गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही यात्री यूपीआई के माध्यम से सीधे चलती बस में अपने टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा के नवंबर माह से यात्रियों को मिलने की उम्मीद है। हरियाणा रोडवेज की तरफ से डिजिटल टिकट भुगतान की इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए पीओएस मशीनों को अपडेट किया जा रहा है। इन मशीनों में अभी तक केवल हैप्पी कार्ड और बुजुर्गों के रियायती कार्ड को स्कैन करने की सुविधा थी। अब इन मशीनों में यूपीआई क्यूआर कोड को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे। परिचालक-यात्री बहस से मिलेगा छुटकारा रोडवेज की बसों में अक्सर खुले रुपये या नकदी को लेकर यात्रियों और परिचालकों के बीच बहस होती रहती है। कई बार...