हाथरस, नवम्बर 27 -- रोडवेज बसों में में महिला परिचालक काटेंगी टिकट, एक दिसंबर को होगी भर्ती -(A) रोडवेज बसों में में महिला परिचालक काटेंगी टिकट, एक दिसंबर को होगी भर्ती हाथरस सहित अलीगढ रीजन में ढाई सौ परिचालकों की कमी को पूरा करने के लगेगा मेला ऑनलाइन करना होगा आवेदन, कम्प्यूटर के ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट होना आवश्यक हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। आने वाले समय में रोडवेज बसों में महिलाएं यात्रियों को ईटीएम मशीन से टिकट उपलब्ध कराएंगी। एक दिसंबर को रोजगार मेले के तहत महिला परिचालकों की भर्ती होगी। हाथरस व अलीगढ रीजन में ढाई सौ परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए निगम के निर्देश पर मेले का आयेाजन होगा। इसके लिए निगम की साइट पर ऑनलाइन आवेदन होंगे। आवेदन करने वाली महिला परिचालक को कम्प्यूटर का ज्ञान होने के साथ इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है। रोडवे...