बुलंदशहर, अक्टूबर 22 -- दीपावली पर्व को लेकर रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही बसें भरकर चल रही हैं। गुरुवार को भैयादूज पर अधिक भीड़ रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की है, लेकिन अभी से इंतजाम कम नजर आ रहे हैं। वहीं डग्गेमार बसें भी फुल भरकर चल रही हैं। त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। रोडवेज बस स्टैंड, तहसील स्टैंड, भूड़ चौराहा समेत सभी स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ है। दीपावली पर भीड़ के चलते रोडवेज बसें भरकर चल रही हैं। हालांकि बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ा गए हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या के आगे व्यवस्था कम पड़ रही हैं। वहीं डग्गेमार वाहन भी भरकर चल रहे हैं। रोडवेज बसों में जगह न मिलने के कारण लोग निजी वाहन और बसों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को दिक्कतों...