बदायूं, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में बहनों के लिए फ्री सफर की सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय का बहने स्वागत कर रही हैं। रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा के दौरान बहनों के लिए कंडक्टर द्वारा जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री सफर की सुविधा देते आ रहे हैं। इस बार भी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के लिए फ्री सफर की सुविधा देने का निर्णय लिया है। रक्षाबंधन का पर्व इस बार नौ अगस्त के लिए मनाया जाएगा। ऐसे में बहनों के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा आठ अगस्त की मध्य रात्रि से लेकर 10 अगस्त की मध्य रात्रि की शुरुआत तक मिलेगी। रक्षाबंधन के पर्व पर बहने उत्तर प्रदेश में संचालित रोडवेज की क...