हाथरस, अगस्त 18 -- रोडवेज बसों में परिचालकों की लापरहवाही से कैशलेश येाजना नहीं पकड़ पा रही रफ्तार परिचालक स्कैनर में यात्रियों से डलवा रहे किराए की राशि पहली बार यूपीआई से भुगतान कर टिकट लेने पर मिलता है सौ रुपये का कैशबैक परिचालक यात्रियों को नेटवर्क की कमी के चलते पैसे फंसने करते हैं बात हाथरस, संवाददाता। रोडवेज बसों में परिचालकों की लापरवाही के चलते यात्रियों को कैशललेश योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिचालक अपने मोबाइल में स्कैनर में किराए की राशि डलवा रहे हैं। पहली बार यूपीआई से भुगतान पर सौ रुपये का कैशबैक मिलता है। परिचालक यात्रियों से नेटवर्क की कमी के चलते पैसे फंसने की बात करते हैं। इस कारण यात्रियों को येाजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ शासन स्तर से कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रोडवेज बसस्...