फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को त्योहार के चलते सुबह से ही सवारियों की भारी भीड़ उमड़ी। सवारियों की भीड़ के आगे वाहनों की संख्या भी कम पड़ गई। रोडवेज बसों में लोगों को खड़े रहने की भी जगह नहीं मिली। वाहनों के इंतजार में सवारियां घंटों चौराहा पर खड़ी रही। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी कुछ यही हालात दिखाई दिए। ट्रेनों के आते ही सवारियों की भीड़ टूट पड़ती। इसके चलते कई यात्री समय से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर सुबह से ही सड़कों पर बहनों की भीड़ उमड़ी पड़ी। कोई परिवार के साथ घर जा रहा था तो कहीं पर बहनें बच्चों के साथ में मायके जाने के लिए निकलीं। सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा देने का असर भी यहां दिखाई दिया। महिलाओं के साथ सफर करने वाले रोडवेज बस के इंतजार में बस स्टैंड से ले...