उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव । जिले की रोडवेज बसों में जल्द ही महिला परिचालक टिकट काटती दिखाई पडेंगी। परिवहन निगम की ओर से महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिचालक भर्ती के लिए दो सैकड़ा महिलाओं ने आवेदन किया है। फाइनल साक्षात्कार के बाद इन्हें तैनात किया जाएगा। जिले की विभिन्न रूटों पर 102 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों में महिला परिचालाकों की भर्ती शासन स्तर से कराई जा रही है। परिवहन निगम की ओर से महिला संविदा परिचालकों की अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी। बांगरमऊ, सफीपुर, पुरवा, गंजमुरादाबाद, औरास सहित अन्य क्षेत्रों की 200 महिलाओं ने परिचाक भर्ती के लिए आवेदन किया है। इसके बाद सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षण देकर इन्हें तैनात किया जाएगा। महिला संविदा परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किमी की द...