रामपुर, दिसम्बर 15 -- रामपुर डिपो की करीब 40 बसों में ऑनलाइन अग्रिम आरक्षण कराए जाने की सुविधा है, लेकिन रोडवेज की इस व्यवस्था में अभी यात्री दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। यही कारण है कि डिपो की बसों में महज पांच से आठ टिकट की ही रोज बुकिंग हो पा रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज बसों में रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन टिकट प्रणाली को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन अभी तक इस व्यवस्था को यात्रियों का साथ नहीं मिल रहा। गिने-चुने यात्री ही रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकट बुक कराने में दिलचस्पी ले रहे हैं। रामपुर डिपो से चलने वाली बसों में हर रोज महज पांच से आठ टिकटों की ही बुकिंग हो रही है।सबसे अधिक बुकिंग लखनऊ व दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में हो रही है। अन्य बसों में ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो रहीं। विशेष रूप से छोटे मार्ग पर एक भी बुकिंग ऑनलाइन नहीं की जा रही है...