फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। रोडवेज की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दरअसल बसों में लगने वाली आग को बचाने के लिए रखे जाने वाले फायर सिलेंडरों का हाल बेहाल है। किसी बस से फायर सिलेंडर ही गायब हो चुके हैं तो जिसमें रखे हैं वह सालों से नहीं बदले जा सके। जिससे आग लगने पर बसों में बचाव के इंतजाम नाकाफी ही दिखाई देते है। बुधवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने रोडवेज बसों की पड़ताल की जिसमें हकीकत खुल सकी। रोडवेज बसस्टाप में कानपुर जाने के लिए फतेहपुर डिपो की एक बस खड़ी थी जिसमें से अग्निशमन यंत्र गायब था। बस में मौजूद कर्मी से पूछने पर पता चला कि उसमें फायर सिलेंडर है ही नहीं। जबकि इस बस से यात्रियों का आवागमन कराया जाता है। इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण यात्रियों की सुरक्षा से...