प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- इस बार माघ मेला का प्रचार यूपी रोडवेज की बसें करेंगी। प्रदेश की 3800 से अधिक बसों पर मेला थीम आधारित स्टिकर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कुछ बसें पूरी तरह विनाइल रैपिंग से सजाई जाएंगी, जिससे दूर से ही माघ मेला की झलक दिखाई देगी। ब्रांडिंग के लिए प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों के 115 डिपो की बसें चुनी गई हैं। प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी और मुरादाबाद के सबसे अधिक डिपो शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा कि माघ मेला हमारी आस्था और परंपरा का उत्सव है। मेला तीन जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं के लिए एक जनवरी से 17 फरवरी तक विशेष बसें चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...