लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। सावन शुरू होने के बाद स्टेशन रोड को लॉक कर दिया गया है। रोडवेज की बसों को मरघट रोड से संचालित किया जा रहा है। जबकि प्राइवेट बसों के लिए कोई रूट नहीं है। उन्हें आज भी सिनेमा चौराहा पर सवारियां भरने से कोई नहीं रोक रहा है। सावन माह में भीडभाड़ को देखते हुए रोडवेज बस का संचालन बस अड्डे से मरघट रोड होकर किया जा रहा है। रविवार और सोमवार को पटेल चौराहा मोहम्मदी रोड से संचालन हो रहा है। ताकि शिव भक्तों और कवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो, पर पुलिस विभाग की मर्जी के कारण प्राइवेट बसें धड़ल्ले से शहर में प्रवेश कर रही है। बसे ही नहीं भारी वाहन भी शहर में आ जा रहे हैं। जिन पर कोई रोक-टोक नहीं है। गुरुवार को एक प्राइवेट बस सिनेमा चौराहे पर सवारी भरते देखी गई जिससे लोगों में पुलिस और प्रशासन को लेकर तरह-तरह की चर्चाए...