बरेली, जनवरी 31 -- परिवहन निगम बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की आधे से अधिक बसें प्रयागराज चली गई हैं। ऐसे में करीब एक सप्ताह से मुसाफिरों को बड़ी परेशानी का करना पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह से शाम तक दिल्ली, आगरा, मथुरा, जैतीपुर, पूरनपुर आदि रूटों पर बसों की कमी रही। यात्रियों को दो-दो घंटा तक बसें नहीं मिलीं। या फिर लोगों ने टुकड़ों में सफर किया। दिल्ली जाने वाले मुरादाबाद, मथुरा जाने वाले बदायूं तक गए। ऐसे गतंव्य तक पहुंचे। एक साथ 510 बसें बरेली से प्रयागराज गई हैं। यहीं से नहीं मुरादाबाद, हरदोई, गाजियाबाद आदि रीजन से भी हजारों की संख्या में बसें प्रयागराज मेला में लगी हैं। इसलिए अन्य रूटों की बसें भी नहीं आ रहीं। यात्री बस अड्डों पर परेशान होते हैं। अधिकारी कहते हैं, बरेली रीजन से दूसरे चरण में 23 जनवरी से बसे...