फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। रोडवेज के चालक व परिचालकों की मनमानी के चलते शहरियों को लगने वाले जाम के झाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि बसों को रोडवेज बसस्टाप के बाहर खड़ी कर सवारियां भरी जाती हैं, ऐसा भी नहीं कि यहां पर एक बस खड़ी होती हो बल्कि यहां पर तीन से चार बसों को लाइन से खड़ा कर दिया जाता है। इसके साथ ही ई-रिक्शा चालकों की मनमानी भी राहगीरों पर भारी पड़ रही है। रोडवेज बस अड्डे की अव्यवस्था दिनों दिन बढ़ती जा रही है, बस चालकों की मनमानी से यहां से आवागमन करने वालों को सुबह से लेकर शाम तक जाम के झाम का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड के अंदर बसों को खड़ी करने की बजाय सीधे सड़क पर खड़ा किया जा रहा है। नतीजतन न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि आसपास के दुकानदारों का व्यापार भी चौपट हो रहा है। जाम के कारण रोडवेज बसस्टाप के आसपास की सड़क ...