फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज में निगम की बसों की मनमानी राहगीरों पर भारी पड़ रही है। सवारियां भरने के लिए चालक बसों को बाहर सड़क किनारे खड़े करते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या आम हैं लेकिन दुखद पहलू यह है कि आम हो चुकी जाम की समस्या को लेकर जिम्मेदार बेफ्रिक हैं। बस को अंदर जाने के लिए जीटी रोड पर ही रोक दिया जाता है। इतना ही नहीं चालकों की मानमानी के चलते बाहर से ही सवारियों को चढ़ाने व उतारने का काम किया जाता है। जिससे आए दिन जीटी रोड की स्थिति खराब हो जाती है। सुबह से देर शाम तक यहां बसों का संचालन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को महज पांच सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटे से अधिक का समय लग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...