बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता रोडवेज बसों की आय कम होने पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने चारों डिपो के एआरएम के साथ बैठक की। इस दौरान सेवा प्रबंधक और एआरएम फाइनेंस भी मौजूद रहे। कोहरा का मौसम भी शुरू हो गया है, इसलिये बसों में कोहरा से बचाव के संसाधन पूरे रखने को कहा है। परिवहन निगम मुख्यालय से नियमित रोडवेज बसों के लोड फैक्टर को लेकर मॉनीटरिंग हो रही है। जिसमें बरेली रीजन के रुहेलखंड, बरेली, बदायूं और पीलीभीत डिपो की बसों में आमदनी कम होने से जवाब मांगा जाता है। आरएम दीपक चौधरी ने गुरुवार को चारों डिपो के एआरएम की बैठक बुलाकर चर्चा की। उन्होंने कम हो रही आमदनी को लेकर सभी से बातचीत की। चालक और परिचालक भी मनमानी करते हैं। चौराहों, तिराहों पर यात्री हाथ देते रहते हैं, चालक बस नहीं रोकते। कुछ बस चालक कस्बों के अंदर न जाक...