हाथरस, जुलाई 17 -- हाथरस डिपो व वर्कशॉप का जीएम, आरएम ने किया निरीक्षण मचा रहा हडकंप हाथरस। बुधवार को हाथरस डिपो में जीएम व आरएम पहुंचे। जीएम ने अधिकारियों को नए मार्गो पर संचालन करने के साथ इकनम को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वर्कशॉप में बसों के रख रखाव की स्थित की जानकारी की। अफसरों के आगमन से रोडवेज के कर्मियों में खलबली मची रही। बुधवार की सुबह 11 बजे निगम के जीएम अनिल कुमार व आरएम सतेंद्र वर्मा, एसएम वीके सिंह हाथरस डिपो पहुंचे। अफसरों के पहुंचने के साथ उन्होंने सभी पटलों का निरीक्षण किया। साफ सफाई का हाल देखा। इसके बाद इनकम के बारे में जानकारी की। इनकम संतोषजनक नहीं मिली। इस पर जीएम व अफसरों ने नए मार्गो पर बसों का संचालन करने के साथ इकनम को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारी रोडवेज के वर्कशॉप पहुंचे। वहां पर बसों की स...