हाथरस, मई 30 -- फोटो 41 आगरा अलीगढ मार्ग पर यात्रियों के इंतजार में खडी रोडवेज बसें। रोडवेज बसें परोस रही जाम, नहीं किसी का ध्यान रोडवेज बसस्टैंड के अंदर जाने की बजय मार्ग पर खडी हो रही बसें बसस्टैंड से लेकर ओवर ब्रिज तक बसों के खड़े होने से लगता है जाम कई बार लोगों ने बसों के अंदर कराने की मांग हालत बने जस के तस हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के आगरा अलीगढ मार्ग पर बना रोडवेज बसस्टैंड लोगों को राहत देने की बजय जाम दे रहा है। इस ओर डिपो के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। रोडवेज बसें बसस्टैंड के अंदर जाने की बजय मार्ग पर खड़े होकर यात्रियों को बिठा रहीहै। इस कारण बसस्टैंड से तालाब ओवर ब्रिज जाम जाम के हालत रहते हैं। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने बसों को बसस्टैँड के अंदर कराने की मांग की। इसके बाद हालत जस के तस बने हुए हैं। इस कारण ललोगों को अए दिन ...