एटा, जनवरी 31 -- एटा डिपो की बसों को कुंभ में भेजे जाने के बाद स्थानीय यात्री परेशान हैं। घंटों इंतजार करने के बाद बस मिल पा रही हैं। जैसे ही बस आती है वैसे ही भीड़ टूट पड़ती है। तमाम भीड़ के बाद भी लोगों को बस में बैठने के लिए सीट भी नहीं मिल पा रही है। डग्गामार वाहनों में भी भीड़ बढ़ रही है। वाहनों में जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। एटा डिपो में 80 निगम की और 86 अनुबंधित बसें हैं, इतनी सभी बसें हर दिन संचालित होकर 30 से 32 हजार यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचती हैं। लेकिन 23 जनवरी को निगम की सभी 80 बसें प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में लगा दी जाने से एटा डिपो के प्रत्येक रूट पर बसों की भारी कमी हो गई है। इस कारण सवारियों को सफर करने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड एवं विभिन्न बस स्टॉपों पर घंटों इंतजार करने ...