सहारनपुर, नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सहारनपुर क्षेत्र में महिला संविदा परिचालक के नियोजन हेतु दस दिसंबर को एक दिवसीय रोजगाल मेला का आयोजन गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय परिसर में किया जाएगा। आरएम योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड से प्रमाणित महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगी। महिला अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या इंटरमीडिएट एवं सीसीसी प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। एनसीसी बी प्रमाणपत्र या राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महिलाएं अतिरिक्त वेटेज के आधार पर चयन में लाभ पाएंगी। आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर...