बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर में बस स्टेशन के पास कार सवार लोगों ने परसरामपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि मुकदमा उठाने की बात को लेकर उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद समेत चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। परसरामपुर थानाक्षेत्र के परसरामपुर निवासी दीपांकर तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गत 26 दिसंबर किसी काम से रोडवेज के पास मौजूद थे। आरोप है कि तभी विपक्षी अपने वाहन से वहां चार-पांच लोगों को साथ लेकर पहुंच गए। इन लोगों ने मुकदमा उठाने की बात कहते हुए उन्हें मारापीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित सरस्वती देवी, आलोक, आकाश निवासी अज्ञात और चार-पां...