हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। रोडवेज के सामने डग्गामार वाहनों को हटाए जाने का अभियान चलाया है। पुलिस ने एक चार पहिया गाड़ी को कोतवाली में खड़ी करा ली। शुक्रवार को रोडवेज परिसर के बाहर डग्गामार वाहनों के खड़े होने पर एआरएम निखिल वर्मा ने पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया। इस दौरान एक चार पहिया वैन को कोतवाली में खड़ा करा दिया। एआरएम ने बताया कि रोडवेज परिसर से एक किमी के दायरे में डग्गामार वाहन खड़े न हो शासन के आदेश है। लेकिन रोडवेज के बिल्कुल सामने ही डग्गामार वाहन खड़े होते हैं और उनके स्टाफ रोडवेज बस की सवारी को हाथ पकड़ कर ले जाते हैं। विरोध करने पर यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हैं। इस दौरान रोडवेज परिसर के सामने खड़ी एक ईको वैन को कोतवाली में खड़ा करा दिया है। यदि अब परिसर के पास डग्गामार वाहन खड़े मिले तो कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी ...