गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- गाजीपुर। कड़ाके की ठंड के बीच गाजीपुर रोडवेज परिसर में रैन बसेरा की व्यवस्था न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात और तड़के बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों, बुजुर्गों और महिलाओं को खुले में ठंड में समय बिताना पड़ रहा है। ठंड और शीतलहर के चलते यात्रियों को असुविधा हो रही है। लोगों का कहना है कि रोडवेज परिसर में अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्था होनी चाहिए। यात्रियों ने रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...