जौनपुर, अगस्त 26 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित रोडवेज परिसर गिट्टी और मोरंग रखकर अवैध तरीके से कारोबार का अड्डा बना हुआ है। जबकि विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। लगभग सात से आठ एकड़ में फैले परिसर के बाउंड्रीवाल की तरफ महीनों से अधिक समय से गिट्टी, मोरंग के ढेर लगे हुए है। सबसे बड़ी बात ढेर एक तरफ खत्म नहीं होता दूसरी तरफ नया गिर जाता है। जबकि परिवहन निगम या अन्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने से मनबढ़ो के हौसले बुलंद हैं। अवैध मोरंग, गिट्टी के ढेर आलू, फल सब्जी मंडी की बड़ी बड़ी ट्रकों द्वारा माल को उतरवाया जाता है। दैनिक समाचार पत्रों के अलावा सोशल मीडिया सहित अन्य पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की गई। किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगभग तीन वर्ष पहले मनबढ़ो का बुलंद हौसला देख पूर्व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश...