लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- शनिवार की शाम गोला डिपो में तैनात एक रोडवेज परिचालक से गाली-गलौज कर जानलेवा हमला करने के मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शनिवार की शाम शाहजहांपुर के थाना खुटार के ग्राम नरायणपुर निवासी परिचालक मोबीन पुत्र मोहम्मद इकबाल और कुम्हारनटोला निवासी संविदा चालक श्रीकांत अवस्थी के बीच मारपीट हो गई थी। मोबीन ने उसी दिन श्रीकांत अवस्थी व 10-12 अज्ञात युवकों पर मारपीट व जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को श्रीकांत अवस्थी ने भी मोबीन और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...