सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और परिवहन सेवाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर रोडवेज महिला परिचालक भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में 90 महिलाओं ने अपने अभिलेख जमा कराए। आवेदनों की पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति में क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) योगेंद्र प्रताप सिंह, सेवा प्रबंधक (एसएम) अक्षय कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) जोगेंद्र सिंह और एआरएम फाइनेंस शामिल हैं। यह समिति सभी अभिलेखों की जांच कर मेरिट सूची तैयार करेगी, जिसके आधार पर महिला परिचालकों का चयन किया जाएगा। रोडवेज विभाग का कहना है कि महिला परिचालकों की नियुक्ति से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त ...