मथुरा, दिसम्बर 9 -- अयोध्या से आ रही रोडवेज के मथुरा डिपो की एक बस में आगरा निवासी एक यात्री लखनऊ से आगरा आने के लिए सवार हुआ था। वह बस में आभूषण व अन्य सामान से भरा हुआ बैग छोड़ गया। जैसे ही वह बस से अपने घर लौटा तो वह बैग को खोजने लगा। टिकट के आधार पर आगरा में रोडवेज अधिकारियों के सहयोग से मथुरा में रोडवेज कर्मियों से सम्पर्क किया तो पता चला कि बस परिचालक को बैग मिल गया है। उसने डिपो के कैश विभाग में बैग जमा करा दिया है। मंगलवार को उक्त यात्री मथुरा डिपो के वर्कशाप में उक्त बैग को पाकर खुश हो गया। मथुरा डिपो की बस संख्या यूपी 78 एलटी 4143 अयोध्या से मथुरा आते समय लखनऊ से आगरा का एक यात्री अपने परिवार सहित आलमबाग बस अड्डे से चढ़ा। जब आगरा आया तो उसने अन्य सामान तो उतार लिया लेकिन बैग छूट गया। जब बस मथुरा पहुंची तो उक्त बस के परिचालक शिवक...