बांदा, जुलाई 1 -- बांदाRs.। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के बिसंडा रोड रेलवे फाटक के पास निवासी प्रशांत कुमार के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे चित्रकूट से अतर्रा के रोडवेज बस में बैठा था। दिखाई न देने की वजह से बेटे विष्णु ने परिचालक से विकलांग सीट पर बैठाने को कहा। तभी बस में मौजूद दूसरा परिचालक आलोक निवासी आजाद नगर बबेरु ने अभद्रता करते हुए बेटे से गालीगलौज की। 15 वर्षीय बेटी को चलती बस से धकेल दिया और भागने लगा। जिसे लोगों ने पकड़ लिया। पीड़ित ने आरोपित परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...