प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में 66.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर इतिहास बना दिया। यूपी रोडवेज इन श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया। यूपी रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया था। महाकुम्भ के दौरान 8850 रोडवेज बसों का संचालन कर एक रिकॉर्ड बनाया गया। वैसे महाकुम्भ के विभिन्न स्नान पर्वों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या तय की गई थी जिसमे मौनी अमावस्या में सबसे अधिक 8850 बसों का संचालन किया गया। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं क...