मथुरा, अप्रैल 15 -- मथुरा। परिवहन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में गत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष 20 से 30 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि की है। पिछले वर्ष जहां मथुरा रोडवेज ने करीब 57 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया था, वहीं इस वर्ष 77 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। बताते चलें कि मथुरा रोडवेज ने इस वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस वर्ष महाकुंभ एवं होली पर रोडवेज के ऊपर धन की वर्षा हुई है, जिसने रोडवेज को मालामाल कर दिया है। जहां प्रदेशभर में परिवहन विभाग को पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कई प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है तो आगरा मंडल के मथुरा जिले में भी रोडवेज ने 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि कर 20 करोड़ अधिक राजस्व अर्जित किया है। वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में मथुरा रोडवेज ने 57 करोड़ रुपए अर्जित किए थे। इस वित्त...