उत्तरकाशी, अक्टूबर 15 -- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के दोबाटा के पास एक रोडवेज बस ने पीछे से स्कूल बस को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं। बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट मे उपचार किया जा रहा है। रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं। उनका उपचार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह से जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रही एक रोडवेज की बस ने दोबाटा के पास एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। स्कूल बस में सवार 30 स्कूली बच्चों में से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई तथा रोडवेज की बस में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई। सभी को सीएचसी बड़कोट में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। रोडवेज जानकी चट्टी से बड़कोट होते हुए देहरादून जा रही ...